Followers

छात्रों के लिए प्रेरणादायक मोटिवेशन कोट्स || Student Motivational Quotes In Hindi

स्कूल लाईफ में स्टूडेंट्स के जीवन में कई ऐसे मोड़ आते हैं जिसमें एक छात्र खुद को तनावग्रस्त महसूस करने लगता है, जिसके कारण पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता है, और छात्र असफल होने लगता है , कभी कभी इसी के कारण एक छात्र डिप्रेशन में चला जाता हैं । और ऐसी स्थिति में ज़रुरी हैं कि हमें अपने आप को मोटिवेट करना है मोटिवेशनल कोट्स को पढ़ के । अगर आप भी अपने जीवन में निराशा, असफलता, को निकाल कर जोश, उमंग के साथ सफल होना चाहते हैं तो ये पोस्ट खासकर आपके लिए है। इन मोटिवेशनल कोट्स को पढ़ें और अपने जीवन को उस सफलता की उंचाई तक ले जाएं.. जहां तक किसी ने आप से उम्मीद नहीं की थी...
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है, अगर इस दर्द को झेलते रहो... तो कल ये दर्द, आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगी..!!!
जहां तक रास्ता दिख रहा है... वहां तक तो चलो, आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद, दिखने लग जाएगा..!!
यदि आप वही करते है, जो आप हमेशा से करते आए है, तो आपको उतना ही मिलेगा... जितना हमेशा से मिलता आया है..!!!
अपने आप को विकसित करें, याद रखें... गति और विकास, जिंदा इंसान की निशानी है..!!!
जिस इंसान ने, कभी गलती नहीं की, उसने कभी भी कुछ भी... नया करने की कोशिश नहीं की..!!
यदि हर सुबह... नींद खुलते ही आप अगर, किसी लक्ष्य को लेकर उत्साहित नहीं है, तो आप जिंदगी जी नही रहे है... बल्कि सिर्फ जिंदगी काट रहे है..!!
जिंदगी की रेस में, जो लोग आपको, दौड़ कर के नहीं हरा पाते, वो आपको तोड़कर के हराने की कोशिश करते है।
अगर आप सही है, तो कुछ भी, साबित करने की कोशिश मत करो, वक्त एक दिन खुद गवाही देगा..!!
प्रश्न पूछना... और उसका जवाब जानने की चेष्टा करना, एक विद्यार्थी का खास लक्षण है..!!
शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती, भले ही वो... किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो..!!
कामयाब लोग, अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, जबकि नाकामयाब लोग... दुनिया के डर से, अपना फैसला बदल देते है..!!
कभी ये मत सोचिए, कि आप अकेले हो, बल्कि ये सोचिए... कि आप अकेले ही काफी हो..!!
आज रास्ता बना लिया है, तो कल मंजिल भी मिल जाएगी, हौसलों से भरी यह कोशिश... एक दिन जरूर रंग लाएगी...!!
जिस तरह पतझड़ के बिना, पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते, ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष के बिना... अच्छे दिन नही आते...!!
पहचान से मिला काम, थोड़े समय के लिए रहता है, लेकिन काम से मिली पहचान... हमेशा के लिए रहती है...!!!
रोज के छोटे-छोटे सुधार, एक दिन, आश्चर्यजनक परिणाम लेकर आते है...!!!
किसी के परछाईं के नीचे खड़े रहने से, खुद की परछाई नहीं बनती, खुद की परछाई बनाने के लिए... कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है।
पैर को लगने वाली चोट, संभल कर चलना सिखाती है ! और मन को लगने वाली चोट... समझदारी से जीना सिखाती है।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो ! कहां कमी रह गई... उसे ढूंढो और सुधार करो।
कुछ बड़ा करना है... तो अपनी राह खुद चुनों, भेड़-बकरियों की तरह नहीं, शेर की तरह चलो..!!!
आप अपनी समस्याओं और कठिनाइयों से, तब तक छुटकारा नहीं पा सकते, जब तक आप दूसरों को... इसका जिम्मेदार ठहराते है...!!!
कमियाँ भले ही हजारों हो तुम में... लेकिन खुद पर विश्वास रखो, कि तुम सबसे बेहतर करने का... हुनर रखते हो...!!!
जब सारी दुनिया कहनें लग जाए... की तुम ये नही कर सकते, तब चुपके से अपने दिल से कहो, अब समय आ गया है संघर्ष करने का... और शुरू हो जाओ तुम्हारी जीत पक्की है।
जीत और हार... आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी... और अगर ठान लो तो जीत होगी...!!!
तीन चीजों को बदलो, बहानों को कोशिश में, आलस को निश्चय में... और समस्याओं को मौक़ों में..!!!
हौसलों के तरकश में, कोशिशों का वो तीर जिंदा रखो, हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ... मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो।
इंसान सफल तब होता है... जब वह दुनिया को नही, खुद को बदलना शुरू कर देता है..!!!
ज्ञान एक ऐसा निवेश है... जिसका मुनाफ़ा, हमारी जीवन के अंत तक भी मिलता रहता है...!!
अगर आप किसी विषय में, महारत हासिल करना चाहते है... तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दें।
ज्ञान आपके दिमाग का खुराक है। इसलिए आपका कर्तव्य है कि... आप अपने दिमाग को.. अच्छे से अच्छा ज्ञान प्रतिदिन देते रहें।
जो विद्यार्थी प्रश्न पूछता है... वह सिर्फ पांच मिनट के लिए मूर्ख रहता है, लेकिन जो पूछता ही नहीं... वह हमेशा के लिए मूर्ख रहता है..!!! दोस्तों आपको ये मोटिवेशनल कोट्स कैसा लगा हमें कमेंट के द्वारा जरूर बताएं ! या अपना बहुमूल्य राय जरूर दें । और आपसे आग्रह है कि ऐसे ही अच्छी अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फाॅलो जरूर करें ।। धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.