Broken Heart Shayari Status In Hindi || टूटें दिल के लिए शायरी
0
नवंबर 18, 2023
हैंलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग शायरीवुड में । दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही बेहतरीन इमोशनल शायरी स्टेटस लेकर आएं हैं, जब भी हम किसी को पसंद करते हैं या जिसे बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं और अगर वे हमारे भावनाओं को नहीं समझते हैं, हमारे फीलिंग्स को नहीं समझते हैं तो हम अक्सर इमोशनल हो जातें हैं, और अंदर ही अंदर रोते रहते हैं....
तो दोस्तों इमोशनल शायरी आपको कैसा लगा हमें अपने बहुमूल्य कमेंट के जरिए जरूर बताएं। आप अपना सुझाव भी हमें दे सकते हैं
रिश्तें भी आजकल नौकरी की तरह हो गए है,
लोग बेहतर ऑफर मिलते ही बदल देते हैं…!
मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो…!
वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता…!
फुर्सत में याद करना हो,
तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं...
मगर फिजूल नही…!!!
हर कोई यहां फंसा हुआ है वक्त की जंजीरों में,
हर कोई यहां हंसता है केवल तस्वीरों में…!
हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो बस यूं ही रस्ते में आया था…!
मेरी कद्र तुम्हें उस दिन समझ आएगी,
जब तुम्हें कोई समझने वाला नहीं होगा…!
ना जाने कौन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे,
मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता…!
तेरे बाद मेरा कौन हमदर्द बनेगा,
मैंने अपने भी खो दिए....
तुझे पाने की ज़िद में…!!!
ना जाने कितनी उम्मीदें मर गईं मेरे अंदर,
अब तो मुझे,
अपना दिल भी कब्रिस्तान सा लगता है…!!!
जूनून था किसी के दिल में ज़िंदा रहने का,
नतीजा ये निकला...
कि हम अपने अंदर ही मर गए…!!!
दिल तोड़ना बहुत ही आसान है लेकिन,
टूटने वाले दिल से पूछो,
के उस पर क्या गुजरी…!!!
दर्द तो बेहिसाब देते हो,
काश थोड़ा सा प्यार भी दिया होता…!
उसने जी भर के मुझे चाहा,
और फिर उसका भी जी भर गया…!
जिस तरह उजाड़ कर गए हो तुम घर मेरा,
मुद्दतों बाद भी आओगे तो संवरेगा नही…!
उजालें लेकर चल रहे थे अपने साथ साथ,
अंधेरा तेज हो गया तो साथ छोड़ दिया…!
ये कैसी दुनिया बनाई है तूने मेरे रब ये बता,
जहां अपने ही नफरत की आग फैला रहे हैं…!
हमसें न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।
तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी और गवाह भी तू ही थी।
वो एक हसीन घड़ी थी जो तुझमें,
घुल के निखर गये,
न जाने किसकी नज़र लगी,
कि हम ऐसे बिखरे...
की मर गये !!
कुछ सपनें बुरे वक़्त ने तोड़ दिए,
और कुछ हमने देखने ही छोड़ दिए.
ऐसे न जाओ छोड़कर,
हम अकेले पड़ जायेंगे,
तुम न रहे जिंदगी में
तो जीते जी मर जायेंगे.
एक वो था बदल गया,
एक मैं था बिखर गया,
एक वक़्त था और वो गुज़र गया.
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं
कभी रुला देती हैं...!!!
ज़िन्दगी को टुकड़ों में जी रहा हूँ,
कल उसकी मोहब्बत में जीया,
आज उसकी यादो में जी रहा हूँ.
किसी को क्या बतायें की,
कितने मजबूर है हम,
एक तुम्हीं को चाहा है और,
तुमसे ही दूर है हम.
जिंदगी में कुछ हसीन पल,
यूं ही गुजर जाते हैं,
रह जाती हैं यादें...
और इंसान बिछड़ जाते हैं...!!!
ऐ ख़ुदा !
बना कर भेज दो एक फरिश्ता,
टूटे दिल को जोड़ दे वो,
आहिस्ता-आहिस्ता..!!!
उसने कहा था,
आँखें भर के देखा कर मुझे,
अब आँखें तो भर आती हैं...
पर वो नहीं दिखते..!!!
जिसकी हर गलतियों को भुला के,
मैंने रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे बार बार फालतू,
होने का एहसास दिलाया है।
दिल छोड़ कर,
और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीजों को...
तोहफा नही देते है...!!!
दिल छोड़ कर,
और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीजों को...
तोहफा नही देते है...!!!
अच्छे होते हैं वो लोग,
जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले,
बहुत रुलाते हैं...!!!
ख्वाहिश नही अब कुछ पाने की,
जब जाना ही था तुझे,
जो जरूरत ही क्या थी,
मेरी जिंदगी में आने की.
ज़रा देर क्या हुई...
मेरे आने में,
सब्र नहीं किया तूने,
घर बसाने में...!!
मोहब्बत तभी करो,
जब उसे निभा सको,
मजबूरियों का सहारा लेकर,
किसी को छोड़़ना वफादारी नहीं होती..!!
मुश्किलों मे पड़ी ये जिंदगी ने,
आज एक अलग रुख मुड़ा है,
जिस पर किया सबसे ज़्यादा भरोसा,
उसने ही सबसे पहले तन्हा छोड़ा है..!!
इश्क का बंटवारा भी,
बड़ी रजामंदी से हुआ,
खुशियां सारी उन्होंने बटोरी,
दर्द सारे हम ले आए...!!
मुद्दातों बाद मिले थे,
कुछ ख्याल तो करते,
मैं जवाब देने के लिए तैयार था,
मेरी जान तुम सवाल तो करते.
तन्हाई का उसने मंजर नहीं देखा,
अफसोस कि मेरे दिल के अंदर नहीं देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
जो ये लम्हा कभी जी कर नहीं देखा।
जाने लगे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
इरादों में अभी क्यों इतनी जान बाकी है,
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी ये बेरुखी,
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है।
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है…!