Attitude Status Shayari In Hindi || एटीट्यूड शायरी 2023
0
नवंबर 15, 2023
दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही शानदार एटीट्यूड स्टेटस शायरी लेकर आया हूं, उम्मीद हैं आपको ये पंसद आएगा | दोस्तों ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फाॅलो जरूर करें ।।
माना कि हम बहुत बुरे हैं
पर तू ये बता...
तुझमें कौनसी अच्छाई है…!!!
हम कोई बदमाश नही हैं साहेब,
बस लोगों की गलतफहमी,
दूर करनी पड़ती है…!!!
संवरने आया था एक सक्स मेरी तकदीर,
बीच रास्ते से लौट गया,
मेरा खौफ देख कर…!!!
जिसमें तुम शामिल ना हो मेरी जान,
मैं आग लगा दूंगा ऐसी दुनिया को…!!!
इतनी सी ख्वाहिश है के...
एक शहर बनाऊं,
और तूझे उस शहर की रानी…!
मेरी जान,
धोखा उन्हें देना...
जो नए हो,
मैं तो इस खेल का पुराना खिलाड़ी हूं..!!!
जिनसे खुद के मसले,
हल नहीं होते...
वो हमें...
सुधरने की सलाह देते है…!!!
दुनिया चाहे कुछ भी कहे,
मैं वही करूंगा...
जो मेरा दिल कहता है…!!!
ये मौत का डर,
उसे दिखाना...
जिसे जिंदगी से अपनी,
प्यार हो…!!!
मेरी औकात देखने चले थे,
खुद बिक गए...
मुझतक आते आते…!!!
बुरा वक्त आ गया है तो क्या हुआ,
खुद को साहारा दो,
गिरते तो वो है...
जिनमें उठने का हौंसला ही नही…!!!
सूरज चांद सितारे,
एक साथ दिखा दूंगा...
अकड़ मत दिखा वरना,
औकात दिखा दूंगा…!!
मेरी खामोशी को,
मेरी हार समझने वाले,
ये तो प्लानिंग है मेरी...
तुझे मिट्टी में मिलाने की…!
मैं हर बार,
बस इसी लिए फेल होता हूं...
पास हुआ तो...
स्कूल में बदमाशी कौन करेगा…!!!
मेरी बुराई करने वालों से,
मैं इतना ही कहूंगा...
शेर कुत्तों के भोंकने का,
जवाब नही देता…!!!
ये प्यार व्यार...
मुझे समझ नहीं आता,
मैं बचपन से थोड़े गरम मिजाज का हूं...!!!
चारो तरफ चांद सितारे नजर आएंगे,
मेरी आंखो में देखोगे...
तो अंगारे नजर आएंगे…!!!
तेरी सूरत के जैसे...
कई इंसान खरीद दु,,,,
तू तो क्या...
तेरा पूरा खानदान खरीद दु…!
मुरझाए हुए फूलों को,
फिर से खिला देंगे...
जिधर भी जायेंगे,
पूरा सिस्टम हिला देंगे…!!!
मुझे डराने वालों की..
एक ही कमजोरी है,
ये नही जानते की मेरा इतिहास क्या है…!!!
मैं एक ही रूल को मानता हूं..
कोई आए तो वेलकम...
और जाए तो भीड़ कम…!!
तुम्हें बहुत...
मौके दे चुका हूं मै,
अब मेरे चौके का इंतजार करो…!!
गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नही है,
मगर तोड़ना...
अच्छे से जानता हूं...!!!
अजीब नही हूं मेरी जान,
थोड़ा सा गरम दिमाग का हूं…!!
दोस्तों आपको ये एटीट्यूड शायरी कैसा लगा हमें अपने बहुमूल्य कमेंट के जरिए जरूर बताएं। या अपना सुझाव हमें जरूर भेजें।