Followers

अगर आप अपनी जिंदगी से हार चुके हैं तो पढ़ें इन बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स को जो आपकी जिंदगी बदल देगा

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत हैं आपका हमारे न्यू ब्लॉग पोस्ट में। दोस्तों हम इंसानों की जीवन में दुःख और तकलीफ तो आता ही है हम कभी कभी अपने परिस्थितियों के कारण इतना निराश और हताश हो जाते है, कि क्या करें क्या नहीं हमें कुछ भी समझ नहीं आता है, हम किसी बात को लेकर बहुत चिंतित हो जातें हैं जिससे कभी कभी हमें डिप्रेशन का शिकार होना पड़ जाता है। इसलिए इस निराश और हताश भरी जिंदगी से निकलने के लिए हम लेकर आए हैं, सबसे बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स । जिसे पढ़कर आपके जीवन में एक अलग ही ऊजाऀ एक नयी ताकत का एहसास होगा । BEST MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं मान लो तो हार होगी... और ठान लो तो जित होगी...!!!
असंभव शब्द का प्रयोग... केवल कायर ही करते हैं, क्योंकि बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति... अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं..!!!
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दुसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते है...!!!
कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें… क्योंकि दुनिया सिर्फ परिणामों को सलाम करती हैं कोशिशों को नहीं...!!!
हज़ारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब इसी का नाम है ज़िंदगी चलते रहिए जनाब...!!!
ज़िन्दगी तुम्हारी हैं चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो अगर चाहते हो कुछ करना तो अभी भी वक़्त हैं अपनी जान लगा दो..!!!
परिंदो को मंजील मिलेगी यकिनन ये फैले हुए उनके पर बोलते है वो लोग रहते है खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है..!!!
जब लोग आपका साथ छोड़ दे तो यह समझ लीजिए… आप उस काम को अकेले ही करने में सक्षम हैं..!!
किसी की निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को नहीं छोड़े क्योंकि अक्सर लक्ष्य मिलते ही... निंदा करने वालों की राय बदल जाती है..!!!
लाख दलदल हो पांव जमाए रखिए हाथ खाली ही सही उपर उठाये रखिए कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता बर्फ बनने तक हौंसला बनाये रखिए..!!!
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकी जो वक्त सिखाता है... वो कोई नहीं सिखा पाता...!!!
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए ये आसमान भी आएगा जमीन पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए...!!!
बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो टूट जाते है शीशे पत्थर की चोट से टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो..!!!
नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग... अपने फैसले से दुनिया बदल देते है...!!
मंजिलें बड़ी ज़िद्दी होती हैं हासिल कहाँ नसीब से होती हैं मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं... जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं...!!!
मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है, किसी भी बात से हिम्मत ना हारना क्योंकि ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है...!!!
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है बहादुर तो वो कहलाते है... जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते...!!!
मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया क्योंकि उन्हें भरोसा था... कि मैं मुसिबतों से अकेले ही निपट सकता हूं..!!!
जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है; इसलिए सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें..!!!
हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं.. लोग सिर्फ हमारे बारे में... अंदाजा ही लगा सकते हैं...!!!
कड़वा सच तुम नीचे गिरके देखो कोई नहीं आएगा उठाने और तुम जरा उड़कर तो देखो... सब आएंगे तुम्हें गिराने...!!!
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो लोगों के पसीने छूटने चाहिए... तुम्हारी औकात नापते-नापते...!!!
तक़दीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो, वरना ज़िन्दगी बीत जाती है... किस्मत को दोष देने में...!!!
ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों की मीनारें गिरीं, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरें..!!!
मजबूत होने में मजा ही तब है, जब सारी दुनिया... कमज़ोर कर देने पर तुली हो...!!!
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है अभी अभी लांघा है मैंने समुंदर को अभी तो पूरा आसमान बाकि है..!!!
समय ना लगाओ तय करने में कि आपको क्या करना है वरना समय तय करेगा.... आपका क्या करना है...!!
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो उसे वक़्त पर हासिल करो क्योंकि जिंदगी मौके कम... और धोके ज्यादा देती हैं...!!
सुनो.. मत करना भरोसा गैरों पर क्योंकि चलना तुम्हे है अपने ही पैरों पर...!!!
ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलता...!!!
अगर सफलता पानी है दोस्त तो कभी भी वक़्त और हालात पे रोना नहीं मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती... कि समुन्दर अभी कितना दूर है..!!!
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर... कुछ बनने की ठान लो..!!!
लाख ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा गिरकर फिर से उठूंगा... और चलता रहूँगा..!!
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना, जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं...!!
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते...!!
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए क्योंकि शाबासी और धोखा... दोनों पीछे से ही मिलते हैं..!!!
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा, जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी... इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा...!!
मैं वो खेल नहीं खेलता, जिसमें जीतना फिक्स हो, क्योंकि जीतने का मजा तब हैं... जब हारने का रिस्क हो..!!!
लूट लेते हैं अपने ही वरना गैरों को कहा पता... इस दिल की दीवार कहां कमजोर है...!!!
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं, खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख, तू भी एक सिकंदर हैं..!!!
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता... जो भीड़ से निकल गया..!!!
घायल तो यहां हर परिंदा है मगर जो फिर से उड़ सका... वहीं जिंदा है..!!!
पतझड़ के बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना.. इंसान के अच्छे दिन नहीं आते..!!!
उम्र जाया कर दी लोगों ने औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते इतना ही खुद को तराशा होता तो फ़रिश्ते बन जाते..!!!
अगर आप सही हो तो कुछ भी सही साबित करने की कोशिश मत करो.. बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा..!!!
मैदान में हारा हुआ इंसान, फिर से जीत सकता है... लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता..!!!
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां अच्छी किस्मत... शायद आपको पहुंचा दे..!!!
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो, क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं..!!!
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले..!!
ज़िन्दग़ी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश मत होना... क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो... समंदर कभी सुखा नहीं होता..!!!
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत... सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं..!!!
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव ही लगता है..!!!
अगर किसी परिस्थिती के लिए आपके पास सही शब्द नहीं हैं तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये. शब्द उलझा सकते हैं, पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है !!!
ज़िन्दग़ी के हाथ नहीं होते.. लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं... जो पूरी उम्र याद रहता हैं…!!
जिसको जो कहना है कहने दो आपका क्या जाता है... समय-समय की बात है वक्त सबका आता है .!!!
जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है ताकि हम उन से लड़कर... और भी मजबूती के साथ निखर कर आये.!!
महानता वो नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही नहीं महानता उसे कहते हैं... जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं..!!
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा यूं किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता..!!
निगाहों में मंजिल थी, गिरे और गिर कर संभलते रहे, हवाओं ने खूब कोशिश की... मगर चिराग आंधियों में जलते रहे..!!!
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं कश्तियां बदलने की जरुरत नहीं दोस्त दिशाओं को बदलो... तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं..!!!
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते । हासिल उन्हें होती है सफलता…. जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते..!!
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में, जिसने जिंदगी दी है… उसने भी तो कुछ सोचा होगा..!!!
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है, लोग तो पीछे तब आते हैं... जब आप कामयाब होने लगते हैं..!!!
Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है... मेहनत करने वालों को..!!!
ज़िंदगी की तपिश को सहन किजिए जनाब, अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं... जिनकी परवरिश छाया में होती हैं..!!!
मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है मिले या ना मिले... तू हर हाल में मुझे कबूल है...!!!! दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको ये मोटिवेशनल कोट्स पढ़कर आपके जीवन में एक नया उत्साह एक नया जोश आ गया हो , दोस्तों ऐसे ही और अच्छी अच्छी मोटिवेशनल कोट्स पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करें। !!! धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.